मध्यप्रदेशसतना

Satna:सामाजिक अभियानों में एनजीओ की अहम भूमिका- कलेक्टर

सतना ।।मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा जिले में लीड एनजीओ के रूप में चयनित नवांकुर संस्थाओं के दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन 22 एवं 23 सितंबर को सतना में किया गया। समापन समारोह में कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कहा कि सामाजिक अभियानों एवं शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार में जन अभियान परिषद और एनजीओ की अहम भूमिका रहती है। उन्होंने कहा कि

वर्तमान में पूरे जिले में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान संचालित है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित हो रहे कैंपों में योजनाओं के लाभ से वंचित अथवा पात्र हितग्राहियों को शिविर तक लाकर उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने स्वयंसेवी संस्थाएं प्रचार-प्रसार में बेहतर कार्य कर सकती हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कमिश्नर नगर निगम राजेश शाही ने कहा कि जन अभियान परिषद सामाजिक अभियानों में लगातार अपनी भागीदारी कर रहा है। इस मौके पर जिला समन्वयक डॉ राजेश तिवारी ने कार्यशाला की रूपरेखा की जानकारी दी।

Related Articles

Back to top button