Home एजुकेशन अगर सही तरीक़े से लगा लिया सनस्क्रीन तो मिलेगी सूरज की किरणों से सुरक्षा

अगर सही तरीक़े से लगा लिया सनस्क्रीन तो मिलेगी सूरज की किरणों से सुरक्षा

9 second read
Comments Off on अगर सही तरीक़े से लगा लिया सनस्क्रीन तो मिलेगी सूरज की किरणों से सुरक्षा
0
81

प्रदेश में दिन पर दिन भीषण गर्मी बढ़ती जा रही है और हमे तेज धूप का भी सामना करना पड़ता है धूप में कुछ देर तक अच्छा लगता है, पर यही धुप की वजह से हमारी स्किन को कई नुकसान हो जाते हैं इनमें स्किन का काला होना, झुर्रियां और यहां तक ​​कि स्किन कैंसर भी होने की संभावना रहती है।

सनस्क्रीन क्रीम हमारी स्किन को सूरज की किरणों से बचाने में मदद करता है जो हानिकारक होता हैं लेकिन, इसको सिर्फ लगा लेना ही काफी नहीं है. सनस्क्रीन का सही तरीके से इस्तेमाल करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है. डर्मेटोलॉजिस्ट में एमडी डॉ. मनाल दवे ने अपने इस्टाग्राम अकाउंट में सनस्क्रीन लगाने के सही तरीके के बारे में बताया

जाने क्या है सही तरीका और अपनी कोलम स्किन को सूरज से कैसे बचाएं.

घर के अंदर भी लगाएं सनस्क्रीन

यह तरीका आपको शायद थोड़ी हैरानी करदे, लेकिन यह सच है कि सूरज की पराबैंगनी किरणें (UV rays) खिड़कियों से भी आ सकती हैं. साथ ही, आजकल हमारी स्क्रीन के सामने बिताया जाने वाला समय भी काफी बढ़ गया है. इसलिए, घर के अंदर भी सनस्क्रीन लगाना जरूरी है. इसके अलावा, कुछ सनस्क्रीन ‘ब्लू लाइट’ से भी सुरक्षा प्रदान करते हैं, जो हमारी आंखों और त्वचा के लिए हानिकारक हो सकती है

हर 3-4 घंटे में लगाएं दोबारा

सनस्क्रीन का असर समय के साथ कम होता जाता है. इसलिए, हर 3-4 घंटे में इसे दोबारा लगाना जरूरी है, खासकर अगर आप धूप में घूम रहे हैं या पसीना आ रहा है. याद रखें, सनस्क्रीन को दोबारा लगाना बेहद जरूरी है.

इन हिस्सों को न भूलें

सनस्क्रीन सिर्फ चेहरे के लिए नहीं होता. गर्दन, कान, कंधे, हाथ और पैर जैसे खुले हुए सभी हिस्सों पर सनस्क्रीन लगाना न भूलें.

यह भी पढ़े : बस कंडेक्टर के बेटे ने सतना को किया गौरान्वित, माँ ने गर्व से लगाया बेटे को गले

पर्याप्त मात्रा में लगाएं

अपने चेहरे और गर्दन के लिए दो उंगलियों जितना सनस्क्रीन लगाएं. इससे कम मात्रा में लगाने से पूरा फायदा नहीं मिलेगा

15-20 मिनट पहले लगाएं

सनस्क्रीन को अपना असर दिखाने में 15-20 मिनट का समय लगता है. इसलिए, धूप में निकलने से 15-20 मिनट पहले ही सनस्क्रीन लगाएं

सूर्य की किरणों से अपनी स्किन का बचाव करने के लिए सिर्फ सनस्क्रीन लगा लेना काफी नहीं है, बल्कि इसे सही तरीके से लगाना भी बहुत जरूरी है. तो अपनाएं ये आसान टिप्स और रहें ‘सन-सेफ’

Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

MP Free Laptop Yojana 2024: सरकार फ्री दे रही 10वी 12वी पास छात्र छात्राओं को लैपटॉप, ऐसे करे आवेदन

Share Tweet Send MP Free Laptop Yojana 2024: अगर आप एमपी (Madhyapradesh) के निवासी हैं और …