अगर सही तरीक़े से लगा लिया सनस्क्रीन तो मिलेगी सूरज की किरणों से सुरक्षा
प्रदेश में दिन पर दिन भीषण गर्मी बढ़ती जा रही है और हमे तेज धूप का भी सामना करना पड़ता है धूप में कुछ देर तक अच्छा लगता है, पर यही धुप की वजह से हमारी स्किन को कई नुकसान हो जाते हैं इनमें स्किन का काला होना, झुर्रियां और यहां तक कि स्किन कैंसर भी होने की संभावना रहती …