उज्जैनमध्यप्रदेश

ब्लेकमेलिंग से तंग आकर युवक ने माँ और पत्नी के साथ मिलकर खाया जहर

उज्जैन के खाराकुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है। मामले में पुलिस ने कार्यवाही कर जांच शुरू कर दी है

घायल अवस्था मे युवक

दरअसल मामला यह है कि जहर खाते हुए युवक ने वीडियो भी बनाया है जिसमें वह मुंबई में रहने वाली एक युवती पर आरोप लगा रहा है कि वह उसे ब्लैकमेल कर पैसों की मांग कर रही है। आप उसके पास देने के लिए कुछ भी नहीं बचा तो वह अपने परिवार के साथ आत्महत्या कर रहा है। इस पूरे वीडियो में युवक ने अपनी पत्नी और मां के साथ जहर खाया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

घटना की सूचना युवक के पिता को लगी तो वह तुरंत घर पहुंचा और तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, घटना को लेकर युवती पर युवक द्वारा आरोप लगाए जा रहे हैं, वह युवती भी जिला चिकित्सालय पहुंच गई, जहां मीडिया से चर्चा कर युवती ने बताया है कि घायल युवक द्वारा शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए और जब वह प्रेग्नेंट हो गई तो उसने शादी करने से मना कर दिया, जिसे लेकर मेरे द्वारा कार्यवाही करते हुए मुंबई स्थित थाने पर बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, इसके बाद युवक कुछ दिनों पहले तक जेल में बंद था, युवक ने मुझसे समझौता किया कि वह मुझे रखने के लिए तैयार है जिसकी लिखा पढ़ी के आधार पर उसे हाई कोर्ट से जमानत मिली है जिसके प्रमाण मेरे पास भी है।

Related Articles

Back to top button