ऑनलाइन वीडियो से सावधान,कही फस तो नही हनी ट्रैप में

ऑनलाइन हनीट्रैप में फंस गया युवक, अज्ञात लडक़ी ने वीडियो कॉल कर युवक के उतरवाए कपड़े, अब ठग कर रहे ब्लैकमेल, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मांग रहे रुपए, पीडि़त ने की थाना में शिकायतसतना. जिले के सभापुर थाना इलाके के एक 20 वर्षीय युवक के फोन पर एक वीडियो कॉल आई। युवक ने वीडियो कॉल रिसीव की। दूसरी तरफ से एक लडक़ी स्क्रीन पर आई। थोड़ी देर मुस्कुराई और फिर अपने कपड़े उतार अद्र्धनग्न हो गई। लडक़ी ने युवक से अश्लील बातें करते हुए कहा कि यदि तुम अपने पूरे कपड़े उतार दोगे तो मैं भी फुल न्यूड हो जाऊंगी। लडक़ी की अदाएं देख युवक इस कदर खोया कि उसे जरा भी इस बात का अंदाजा नहीं लगा कि वह बड़ी मुसीबत में फंसने वाला है। उसे ऑनलाइन हनीट्रैप कर ब्लैकमेल किया जाएगा। युवक ने वीडियो कॉल में लडक़ी के कहने पर अपने पूरे कपड़े उतार दिए। इसे बाद वीडियो कॉल दूसरी तरफ से काट दी गई। युवक अपने कपड़े भी नहीं पहन पाया कि एक अंजान नंबर से वाइस कॉल आया। कॉलर ने युवक से जो कुछ कहा वह सुन उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। कॉलर ने युवक से कहा कि उसकी पोर्न वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने वाली है और यदि इससे बचना चाहते हो तो फौरन 8 हजार ट्रांसफर करो
फिर एक और वीडियो कॉल, इस बार पुलिस की वर्दी में ठग
युवक ने जब पैसे देने से मना किया तो उसके पास एक और वीडियो कॉल आया। इस बार पुलिस की वर्दी में एक ठग बोल रहा था। उसने धमकी दी कि सोशल साइट से शिकायत मिली है कि तुम्हारा अश्लील वीडियो चल रहा रहा है। तुम्हारे खिलाफ एफआइआर दर्ज कर गिरफ्तार करना पड़ेगा। युवक ने बताया कि वीडियो कॉल में कथित पुलिस और उसकी धमकी के चलते वह रातभर सो नहीं पाया। ठगों से पीछा छुड़ाने के लिए अगले दिन युवक 3500 रुपए लेकर बिरसिंहपुर पहुंचा लेकिन बदमाशों को पैसे भेजने की बजाय उसने पुलिस के पास जाना बेहतर समझा।
तीन नंबरों से आए 40 कॉल्स
बिरसिंहपुर क्षेत्र के युवक ने सभापुर थाना में मंगलवार को शिकायत कर बताया कि सोमवार की रात 10 बजे 8723882905 नंबर से वीडियो कॉल आया था। उसमें झांसा देकर युवती ने अश्लील वीडियो बनाई। फिर मंगलवार की सुबह तीन मोबाइल नंबरों 8345889072, 7086232197 व 8260132138 से कॉल कर इन्हीं नंबरों पर रुपए ट्रांसफर करने की मांग की गई। युवक के पास देर शाम तक फोन आते रहे और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी जाती रही।
सावधान! बनता जा रहा कॉमन फ्रॉड
साइबर अपराधी पहले अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल करते हैं। जिस नंबर से कॉल आता है, उसे अटेंड करने पर सामने महिला नग्न, अर्धनग्न हो जाती है। कॉल रिसीव करते ही साइबर अपराधी स्क्रीन शॉट या स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लेता है। स्क्रीन शॉट्स में कॉल करने वाले और कॉल रिसीव करने वाले की तस्वीर आ जाती है। इसके बाद ब्लैकमेलिंग का सिलसिला शुरू होता है। ऐसी स्थिति में जब भी आप पड़ें तो स्क्रीन शॉट, पिक्चर, नम्बर, पैसे भेजने की डिटेल्स रख लें क्योंकि ये बहुत जल्दी इनको रिमूव कर देते हैं और पुलिस को आगे इनको पकडऩे में दिक्कत आती है।