जबलपुर। साल 2021 के आखिरी दिन जबलपुर पुलिस को चुनौती देने वाली सबसे बड़ी घटना हुई। क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले एक युवक तुषार पटेल ने दोपहर के समय हवाई फायर करके पुलिस को चुनौती दी और शाम को उसी जगह पर विक्की पटेल को गोली मार दी। चैलेंज मिलने के बाद भी पुलिस ना तो विक्की को बचा पाई और ना ही तुषार को पकड़ पाई।
पुलिस मौजूद थी, फिर भी गोली चलाई, कोई डर नहीं
विक्की को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। दोपहर में फायरिंग के बाद शाम को गोली मारने की खबर पाकर एएसपी सिटी रोहित काशवानी सहित सीएसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे। बताते हैं कि आरोपी ने जब वारदात को अंजाम दिया, उससे चंद समय पहले ही पुलिस की गाड़ी वहां से निकली थी। वारदात के समय भी दूसरी ओर पुलिस की मौजूदगी थी, लेकिन आरोपी को पुलिस का तनिक भी भय नहीं लगा।