सतना ।।पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा दो पहिया वाहन सवार व्यक्तियों की सुरक्षा के संबंध में हेलमेट धारण करने संबंधी दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशों के अनुपालन में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने जिले के सभी विद्यालयों और
महाविद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रधानाचार्य एवं सभी छात्र-छात्राओं के अभिभावकों और कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि बच्चों को विद्यालय और महाविद्यालय लेकर आते-जाते समय आवश्यक रुप से हेलमेट धारण करें। हेलमेट धारण नहीं करने वाले अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं को शिक्षण संस्थानों में प्रवेश नहीं करने दें।