Uncategorizedमध्यप्रदेशसतना

नही खुला सेफ्टी लोक तो बारूद से उड़ा दिया एटीएम, लूट ले गए लाखों रुपए…

बदमाशों के हौसले अब इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि एटीएम को बम से उड़ा कर लूट करने से भी बदमाशों को परहेज नहीं रहा, ना पुलिस का डर ना कानून का खौफ खुलेआम लाखों की लूट ने इलाके में ना सिर्फ सनसनी फैला दी है बल्कि सुरक्षा के तमाम दावों को चारों खाने चित कर दिया।

सतना के बिरसिंहपुर कस्बे में देर रात अज्ञात बदमाशों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है। जिसमें एक्सिस बैंक के एटीएम मशीन को डेटोनेटर से ब्लास्ट कर लाखों का कैश लेकर बदमाश फरार हो गए। घटना शनिवार रात तक ढाई बजे की बताई जा रही है। सभापुर थाना क्षेत्र स्थित एक्सिस बैंक का एटीएम बिरसिंहपुर के बाजार इलाके में है। जहां बदमाशों ने डेटोनेटर लगाकर एटीएम को पहले ब्लास्ट किया, ब्लास्ट के कारण एटीएम का सेफ्टी डोर खुल गया, यही वजह रही कि बड़ी आसानी से बदमाशों ने कैश बॉक्स लेकर फरार हो गए जिसमें लाखों का केस मौजूद था आशंका है कि किसी शातिर गैंग का इसमें हाथ हो सकता है। बदमाश चार पहिया वाहन में आधा दर्जन की संख्या में एटीएम लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचे थे पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button