देशमध्यप्रदेश

एक ‘मां’ का ये कैसा रूप, प्रेम संबंध की पोल खुलने के डर से प्रेमी से कराई अपने ही बेटे की हत्या, 12 दिन बाद खुला राज…

अमित मिश्रा, सतना

कहते हैं मां ममता प्यार और त्याग की मूरत होती है, मां साक्षात भगवान का रूप होती है, औलाद को जरा सी खरोच भी आ जाए तो माँ का दिल तड़प उठता है, लेकिन बुरहानपुर में एक महिला ने मां के इस पावन रूप को कलंकित करने वाला कृत्य किया है, यह कहानी सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे, यह सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या एक मां इतनी बेरहम भी हो सकती है, मामला प्रेम प्रसंग का है अपने प्रेम संबंध की पोल खुलने के डर से महिला ने अपने ही 14 साल के बेटे की हत्या करवा दी,

आज से 12 दिन पहले निर्दयी माँ का बेटा पुरुषोत्तम घर की छत पर कबूतर उड़ा रहा था, तो आरोपी प्रमोद वहां आ गया उसने भी उसके साथ कबूतर उड़ाना शुरू कर दिया, बातों बातों में उसने बेटे को लालच दिया कि मेरे साथ चल तुझे कबूतर पालने के लिए पिंजरा दिलवाता हूं , प्रमोद की बातों में आकर वह बालक उसके साथ चल दिया, वह उसे बाइक पर बैठा कर घुमाने का कहते हुए नजदीकी जंगल ले गया व मौका देखकर उसने रस्सी खरीद ली, व जंगल में बच्चे की हत्या कर उसे पेड़ पर लटका दिया,,

पुलिस अधीक्षक ने बताया बच्चे की लाश 10 दिनों तक जंगल में पेड़ पर लटकती रही, आरोपी की निशानदेही पर पुलिस की मदद से शव बरामद किया गया है, शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, वहीँ मृतक के पिता का कहना है कि दोनों के अफेयर का राज बेटा मुझे नहीं बता दे इसलिए दोनों ने मिलकर मेरे बेटे को ही रास्ते से हटा दिया,,

Related Articles

Back to top button