भैस चोरी करने वाले गिरोह को सिविल लाइन पुलिस सतना ने किया गिरफ्तार, चोरों के कब्जे से बरामद हुई 63 लीटर अबैध शराब,

पुलिस को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि सतना से करही जाने वाली रोड में कुछ व्यक्ति दो वाहनो मे अबैध शराब लिये हुए करही की तरफ जा रहे है, सूचना पर करही रोड बगहा बाईपास के आगे पुलिस टीम के द्वारा घेरा बंदी की गई, जिसमे एक सफेद रंग की महिंद्रा जायलो कार व एक बुलेरो पिकप वाहन एक साथ आते दिखे, जिन्हे रोक कर तालाशी ली गई, तलासी के दौरान दोनो वाहनो से सात पेटी देशी प्लेन शाराब यानी 63 लीटर शराब बरामद हुई,
पकड़े गए आरोपीगण के कब्जे से 07 पेटी शराब जिसकी कीमत 23000/- रूपये है, जप्त कर आरोपीगण के विरूद्ध धारा 34(2) आब0अधि0 का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया है।
उपरोक्त मामले मे गिरफ्तार आरोपीगण से सख्ती से पूछताछ करने पर मावेसी खरीदने-बेचने का धंधा करना भी स्वीकारा गया है, कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा थाना सिविललाइन सतना के सतना चित्रकूट स्थित ग्राम अहिरगाँव से दो नग भैस, ग्राम भाद से चार नग भैस, ग्राम इटमा से दो नग भैस, ग्राम बराकला से दो नग भैस, ग्राम बघेड़ी सोहावल से चार नग भैस, व थाना क्षेत्र कोठी के ग्राम कंचनपुर छ: नग भैस चोरी कर उत्तर प्रदेश मे बेचने की बात स्वीकार की गई है,,
आरोपीगण के कब्जे से घटना मे उपयोग वाहन व नगदी राशि 70,000/- रूपये बरामद किया गया है। व आरोपीगण को गिरफ्तार कर दिनांक 20/04/2023 को न्ययायालय पेश किया गया जिसे न्यायिक अभिरक्षा मे केन्द्रीय जेल सतना भेजा गया है,