मध्यप्रदेशसतना

Rewanchal Roshni Satna: भतीजे ने त्रिशूल से कर दी अपने चाचा की हत्या,आरोपी गिरफ्तार

सतना।।आज दिनाँक 17.09.22 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय तथा श्रीमान sdop महोदय चित्रकूट महोदय के मार्ग दर्सन मे थाना प्रभारी उप. निरी आशीष धुर्वे के नेतृत्व मे,दिनांक 03/09/22को फरियादिया ललिता पति मोहन कोरी उम्र 40 वर्ष सा. कतकहा थाना बरौधा जिला सतना म.प्र. की उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट लेख कराई थी कि दिनांक 03/09/22 को भतीजे द्वारा चाचा को त्रिशूल मारकर घायल

कर दिया गया था जो उक्त दिनांक से घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा था फार्यादिया के आवेदन पर दिनांक 03/09/22 को अप्र क्रम 139/22 294,323,324,506,कायम किया गया था जिसकी दिनांक 12/09/22 को मृत्यु हो जाने से अपराध में 302 का इजाफा किया गया था । जो उक्त दिनांक से आरोपी लगातार फरार चल रहा था जो आज दिनांक 17/09/22 को आऱोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
आरोपी सोनू कोरी पिता सीताराम कोरीसा. कतकहा थाना बरौंधा

जप्त मशरूका – घटना मे प्रयुक्त त्रिशूल
सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी बरौधा उप. निरी आशीष धुर्वे ,सायवर सेल टीम, आर. 780 विकेश पटेल, आर.995 अभय सिंह, आऱ.957 रविकान्त यादव, आऱ.889 विजय यादव म.आर.1070 रीशू केशरवानी थाना बरौधा साइबर शाखा सतना की सराहनीय भूमिका रही ।

Related Articles

Back to top button