जिले के रामपुर बघेलान क्षेत्र से रामनगर थाना इलाके में बारात के साथ आई एक नाबालिग लड़की के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है बताया गया की देर रात जनमास में लड़की को अकेला पाकर अज्ञात युवक बगल से लगे जंगल में ले गया और बलात्कार किया बलात्कार करने के बाद आरोपी ने लड़की को धमकी देकर जंगल में छोड़ कर भाग गया आरोपी के कुकर्म के चलते बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई,वारदात का पता चलते ही बारात में हड़कंप मच गया आनन-फानन में बालिका को जिला अस्पताल ले जाया गया और पुलिस को सूचना दी गई थाना प्रभारी अशोक गौतम ने सोमवार को आरोपी हरि शंकर पांडे पिता मोतीलाल पांडे को उसके गांव हटवा से गिरफ्तार किया
डीजे में थिरक रहे थे बाराती
पुलिस के बताए अनुसार जिस समय आरोपी बालिका को ले गया उस दौरान बाराती डीजे के शोर-शराबे में नाच गाने में मसगूल थे इस वजह से बालिका पर कोई ध्यान नहीं दे पाया लड़की के परिजनों को पता तब चला जब वह खून से लथपथ जनमास पहुंची
जंगल में खुद ढूंढने लगे आरोपी
घायल अवस्था में बालिका अपने साथ हुई हैवानियत के बारे में पिता को बताया घटना सुनने के बाद बाराती उस जगह गए जहां पर अज्ञात आरोपी ने बालिका के साथ कुकर्म किया था और आसपास के जंगल व गांव में आरोपी की तलाश किए जहाँ कुछ नही मिला और सुबह पुलिस ने घटनास्थल की जांच की