Home मध्यप्रदेश बारात मैं आई नाबालिक से हैवानियत सतना जिले के रामपुरबाघेलान से गई थी बारात में नाबालिग

बारात मैं आई नाबालिक से हैवानियत सतना जिले के रामपुरबाघेलान से गई थी बारात में नाबालिग

5 second read
Comments Off on बारात मैं आई नाबालिक से हैवानियत सतना जिले के रामपुरबाघेलान से गई थी बारात में नाबालिग
0
159


जिले के रामपुर बघेलान क्षेत्र से रामनगर थाना इलाके में बारात के साथ आई एक नाबालिग लड़की के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है बताया गया की देर रात जनमास में लड़की को अकेला पाकर अज्ञात युवक बगल से लगे जंगल में ले गया और बलात्कार किया बलात्कार करने के बाद आरोपी ने लड़की को धमकी देकर जंगल में छोड़ कर भाग गया आरोपी के कुकर्म के चलते बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई,वारदात का पता चलते ही बारात में हड़कंप मच गया आनन-फानन में बालिका को जिला अस्पताल ले जाया गया और पुलिस को सूचना दी गई थाना प्रभारी अशोक गौतम ने सोमवार को आरोपी हरि शंकर पांडे पिता मोतीलाल पांडे को उसके गांव हटवा से गिरफ्तार किया

डीजे में थिरक रहे थे बाराती

पुलिस के बताए अनुसार जिस समय आरोपी बालिका को ले गया उस दौरान बाराती डीजे के शोर-शराबे में नाच गाने में मसगूल थे इस वजह से बालिका पर कोई ध्यान नहीं दे पाया लड़की के परिजनों को पता तब चला जब वह खून से लथपथ जनमास पहुंची
जंगल में खुद ढूंढने लगे आरोपी

घायल अवस्था में बालिका अपने साथ हुई हैवानियत के बारे में पिता को बताया घटना सुनने के बाद बाराती उस जगह गए जहां पर अज्ञात आरोपी ने बालिका के साथ कुकर्म किया था और आसपास के जंगल व गांव में आरोपी की तलाश किए जहाँ कुछ नही मिला और सुबह पुलिस ने घटनास्थल की जांच की

Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

Navaratri mele

Share Tweet Send नवरात्रि महोत्सव के मद्देनज़र 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले…