Home Uncategorized मारा और बोरे में बंद कर फेकने की सूचना से मचा हड़कंप, फिर ये हुआ… पढ़ें।

मारा और बोरे में बंद कर फेकने की सूचना से मचा हड़कंप, फिर ये हुआ… पढ़ें।

4 second read
0
0
715

सतना: जिला अस्पताल के पीछे बंद बोरे में लाश होने की सूचना मिली, यह खबर आग की तरह फैली और इलाके में हड़कंप मच गया। आशंका जताई गई कि किसी ने मार कर लाश को बोरे में भरा और जिला अस्पताल के पीछे फेंक गया है। पुलिस को भी सूचना दी गई कोतवाली थाना पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। लाश की खबर और पुलिस की मौजूदगी से तमाश बीनों का भी जमघट लग गया। पुलिस ने भी पाया कि बोरे से तेज दुर्गंध आ रही है सभी ने जान लिया कि हो ना हो किसी बड़ी वारदात को यहां अंजाम दिया गया है। भीड़ ने भी दांतो तले उंगली दबा ली थी हर व्यक्ति यह कह रहा था जरूर किसी की हत्या करके यहां फेंका गया है। अब बारी शिनाख्त की थी बोरी को खोलना बाकी था। जैसे ही बोरी की गांठ खोल कर लाश को बाहर निकाला गया हर मौजूद सक्स ने बोला धत्त तेरे की, पुलिस भी उल्टे पैर वापस लौट गई। दरअसल यह एक अफवाह थी बोरे में कुत्ते की लाश थी जिसके पीछे किसी की शरारत हो सकती है या फिर किसी पालतू जानवर के मरने के बाद कोई यहां फेंक गया होगा।

Load More Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

Navaratri mele

Share Tweet Send नवरात्रि महोत्सव के मद्देनज़र 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले…