शहडोल के बाद सतना के बाबूपुर में कूलर कांड, ठंडी हवा नहीं, फाइलों में गर्मी बढ़ी…
शहडोल के बाद अब सतना के सोहावल जनपद की ग्राम पंचायत बाबूपुर ने भी भ्रष्टाचार की ‘प्रतियोगिता’ में जोरदार एंट्री ले ली है। सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के मुताबिक, यहां जनता को गर्मी से राहत देने के नाम पर छोटे कूलर खरीदे गए, लेकिन दोगुनी कीमत पर। ठंडी हवा तो नहीं मिली, पर फाइलों में गर्मी जरूर बढ़ गई।

बताया जा रहा है कि इन कूलरों की कीमत इतनी ऊंची रखी गई कि एसी भी शर्मा जाए। ग्रामीण कहते हैं कि क्या अब हवा भी VIP टेंडर में मिलने लगी है? जैसे ही यह कूलर कांड का बिल वायरल हुआ, लोगों ने शहडोल के उस पेंट कांड को याद कर लिया, जहां 4 लीटर पेंट के लिए 168 मजदूर और 65 मिस्त्री जुटा दिए गए थे।

गांव वालों का कहना है कि पता नहीं ठंडी हवा आई या नहीं, लेकिन कुछ लोगों के खातों में खुशियों की हवा जरूर पहुंच गई है। दिलचस्प बात यह है कि यह खरीद जल गंगा संवर्धन अभियान के नाम पर दिखाई गई, लेकिन जमीन पर कोई काम नहीं हुआ।
अब सवाल यह है कि क्या यहां भी जांच होगी या शिकायतें फाइलों में दबकर कचरे में चली जाएंगी?
फिलहाल, अब बारिस का दौर आ गया, गर्मी में जनता को न ठंडी हवा मिली, न काम, सिर्फ फाइलों में उठी गर्मी और वादों की तपन मिली। अब गांव वाले ठंडी हवा नहीं, ईमानदारी की हवा चाहते हैं, जो सालों से सिर्फ रिपोर्टों में चल रही है……
इनके खाता में गया पैसा भी बना चर्चाओ का विषय
