Home मध्यप्रदेश वोट डालने के बाद सतना के इस रेस्स्टोरेंट में खाना खाने पर वोटर्स को मिलेगी भारी छूट, जानिए होटलों के नाम

वोट डालने के बाद सतना के इस रेस्स्टोरेंट में खाना खाने पर वोटर्स को मिलेगी भारी छूट, जानिए होटलों के नाम

4 second read
Comments Off on वोट डालने के बाद सतना के इस रेस्स्टोरेंट में खाना खाने पर वोटर्स को मिलेगी भारी छूट, जानिए होटलों के नाम
0
178

एमपी के सतना में वोटिंग करने वालों के लिए यहां के जिला कलेक्टर की पहल पर रेस्टोरेंट ने नया ऑफर दिया है कुछ रेस्टोरेंट ने फैसला किया है कि खाने के बिल पर डिस्काउंट दिया जाएगा मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए आपने अब तक कई तरह के आइडिया के बार में सुना होगा जिला कलेक्टर की पहल के बाद सतना के कई रेस्टोरेंट ने इस बार इसी तरह का एक नई स्कीम चालू की है हालांकि ये स्कीम सिर्फ वोटिंग वाले दिने के लिए ही है
रेस्स्टोरेंट की इस अनूठी पहल को लेकर यहां आने वाले ग्राहकों में भी उत्साह है इनका मानना है कि इससे मतदाता को मतदान करने के लिए मोटिवेशन मिलेगा
26 अप्रैल को सतना लोकसभा सीट में होने वाले दूसरे चरण के मतदान पर इसका क्या असर पड़ेगा इस नई पहल को शुरू करने वाले जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बताया कि इस छूट को देने का मक़सद क्या है

जनसम्पर्क द्वारा जारी छूट मेनू


चुनाव में मतदान को बढ़ावा देने के लिए सतना में इस नई पहल को शुरू किया गया है और मतदान करने वाले को डेमोक्रेसी डिस्काउंट के तहत सतना के 10 रेस्टोरेंट में खाने के बिल पर डिस्काउंट देने का फैसला किया है कल 26 तारीख को दूसरे चरण का मतदान है और मतदान खत्म होने के बाद पता चलेगा कि इस पहल का कुछ असर हुआ भी है या नहीं या फ़िर रेस्टोरेन्ट मालिको की ये पहल महज़ एक मार्किटिंग स्ट्रेटर्जी बन कर रह गई हालांकि पहले चरण की वोटिंग प्रतिशत को देखते हुए चुनाव आयोग दूसरे चरण में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं

स्याही दिखाकर सतना इन रेस्टोरेंट में मिलेगी छूट

ओम रिसोर्ट
होटल स्पार्क
होटल यूएसए
येलो चिली
होटल रिवर विव इन
माहेश्वरी भोज
होटल अभिन्दन
माहेश्वरी फ़ास्ट फूड
वीनस राजेन्द्र नगर फ़ास्ट फूड

Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

Navaratri mele

Share Tweet Send नवरात्रि महोत्सव के मद्देनज़र 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले…