एमपी के सतना में वोटिंग करने वालों के लिए यहां के जिला कलेक्टर की पहल पर रेस्टोरेंट ने नया ऑफर दिया है कुछ रेस्टोरेंट ने फैसला किया है कि खाने के बिल पर डिस्काउंट दिया जाएगा मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए आपने अब तक कई तरह के आइडिया के बार में सुना होगा जिला कलेक्टर की पहल के बाद सतना के कई रेस्टोरेंट ने इस बार इसी तरह का एक नई स्कीम चालू की है हालांकि ये स्कीम सिर्फ वोटिंग वाले दिने के लिए ही है
रेस्स्टोरेंट की इस अनूठी पहल को लेकर यहां आने वाले ग्राहकों में भी उत्साह है इनका मानना है कि इससे मतदाता को मतदान करने के लिए मोटिवेशन मिलेगा
26 अप्रैल को सतना लोकसभा सीट में होने वाले दूसरे चरण के मतदान पर इसका क्या असर पड़ेगा इस नई पहल को शुरू करने वाले जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बताया कि इस छूट को देने का मक़सद क्या है
चुनाव में मतदान को बढ़ावा देने के लिए सतना में इस नई पहल को शुरू किया गया है और मतदान करने वाले को डेमोक्रेसी डिस्काउंट के तहत सतना के 10 रेस्टोरेंट में खाने के बिल पर डिस्काउंट देने का फैसला किया है कल 26 तारीख को दूसरे चरण का मतदान है और मतदान खत्म होने के बाद पता चलेगा कि इस पहल का कुछ असर हुआ भी है या नहीं या फ़िर रेस्टोरेन्ट मालिको की ये पहल महज़ एक मार्किटिंग स्ट्रेटर्जी बन कर रह गई हालांकि पहले चरण की वोटिंग प्रतिशत को देखते हुए चुनाव आयोग दूसरे चरण में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं
स्याही दिखाकर सतना इन रेस्टोरेंट में मिलेगी छूट
ओम रिसोर्ट
होटल स्पार्क
होटल यूएसए
येलो चिली
होटल रिवर विव इन
माहेश्वरी भोज
होटल अभिन्दन
माहेश्वरी फ़ास्ट फूड
वीनस राजेन्द्र नगर फ़ास्ट फूड