Uncategorizedभोपालमध्यप्रदेश
17 MLA के गायब होने की खबर मिलते ही भाजपा ने बुलाई विधायक दल की बैठक, क्या है मायने?

भोपाल: हॉर्स ट्रेडिंग के मामले को लेकर मध्यप्रदेश के सियासी गलियारों में मचा बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। हर घंटे एक नई खबर सामने आ रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि भाजपा ने मंगलवार को अपने विधायकों की बैठक बुलाई है। बैठक प्रदेश भाजपा कार्यालय में बुलाई गई है। खबर यह भी है कि बैठक में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे। बता दें कि सोमवार देर शाम खबर सामने आई थी कि कमलनाथ कैबिनेट के कुछ मंत्री और सरकार में शामिल लगभग 17 विधायक गायब हो गए हैं। बताया जा रहा है कि सभी विधायक इस वक्त बेगलूरु में हैं। फिलहाल कांग्रेस विधायकों और मंत्रियों की सीएम हाउस में बैठक जारी है।