सतना: की एकेएस यूनिवर्सिटी में आज छात्रों और प्रबंधक आनंद सोनी के बीच जमकर विवाद हुआ। छात्रों की आवाज को दबाने के लिए प्रबंधन ने हर प्रकार की कोशिश की पहले तो उन्हें डराया धमकाया गया लेकिन जब छात्र दबाव में नहीं आए तो उनके साथ धक्का-मुक्की की गई, यही नहीं प्रबंधन की इस तानाशाही को छात्र अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर रहे थे प्रबंधक आनंद सोनी ने सभी छात्रों के मोबाइल छीनने की कोशिश की कुछ के मोबाइल जप्त भी किए गए बावजूद इसके यह तस्वीरें सामने आ गई।
दरअसल यह पूरा विवाद बीए एग्रीकल्चर की डिग्री को लेकर है। छात्रों से मिली जानकारी के अनुसार एकेएस यूनिवर्सिटी बीए एग्रीकल्चर की डिग्री देता है कुछ पास आउट छात्र जब बाहर की कंपनियों में जॉब अप्लाई करने गए उन्हें यह कहकर लौटा दिया गया कि आप की डिग्री की मानता ही नहीं लिहाजा कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों को इस बात की जानकारी लगी और भी एग्रीकल्चर के सभी छात्र प्रबंधक आनंद सोनी से बात करने पहुंच गए अपने कैरियर को लेकर चिंतित छात्रों में इस बात का आक्रोश भी था लेकिन उनकी आवाज को दबाने की प्रबंधन की ओर से कोशिश की गई लेकिन वह नाकाम रहे। सैकड़ों छात्रों के कैरियर के साथ यदि खिलवाड़ हो रहा है तो उच्च शिक्षा विभाग को इस बात की पूरी जांच करनी आवश्यक है।