बिना लाइसेंस चल रहा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल….

सतना। दमोह में अयोग्य डॉक्टर द्वारा किए गए हृदय ऑपरेशन के बाद अब सतना में स्वास्थ्य व्यवस्था की एक और चौंकाने वाली लापरवाही सामने आई है। भरहुत नगर स्थित सिटी हॉस्पिटल की बिल्डिंग में हेल्थ केयर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने बिना वैध लाइसेंस के पिछले महीने से संचालन शुरू कर दिया है।
अस्पताल के पास स्वास्थ्य विभाग का न पंजीकरण है न ही लाइसेंस, फिर भी यहाँ मरीजों का इलाज व भर्ती हो रही है। अस्पताल में दो सेवानिवृत्त डॉक्टर सेवाएं दे रहे हैं, जबकि स्थायी चिकित्सकों की व्यवस्था नहीं है। आवश्यकता पड़ने पर विशेषज्ञों को बुलाया जाता है।
सबसे गंभीर बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है, जबकि अस्पताल एक महीने से बिना अनुमति के चल रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एल.के. तिवारी ने स्वीकार किया कि अस्पताल के पास लाइसेंस नहीं है, लेकिन ऑनलाइन आवेदन किया गया है। साथ ही यह भी कहा कि बिना लाइसेंस अस्पताल संचालन नियम विरुद्ध है और मामले की जांच करवाई जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग की निष्क्रियता पर अब सवाल उठने लगे हैं।