Uncategorized

इंस्टाग्राम पर प्यार का जाल, फिर रेप और ब्लैकमेल: अश्लील वीडियो से लाखों वसूले, जहर पी कर युवती एसपी ऑफिस पहुची।


सतना। सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती एक युवती के लिए मुसीबत बन गई। आरोपी युवक ने न केवल शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए, बल्कि ब्लैकमेल कर पैसे भी ऐंठे। युवती ने बताया की वह न्याय के लिए पुलिस के पास पहुंची, लेकिन सुनवाई नहीं हुई, तो उसने जहरीला पदार्थ खा लिया।

पीड़ित युवती ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वर्ष 2024 में वह अपनी बहन के घर सतना आई थी। इस दौरान इंस्टाग्राम पर उसकी पहचान आदित्य मिश्रा नामक युवक से हुई। कुछ समय बाद दोनों की बातचीत मोबाइल पर होने लगी। आदित्य उसे सतना के पटेरी स्थित बेला रिजॉर्ट होटल ले गया, जहां उसका नाम पहले से ही दर्ज था। वहां उसने शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए।

इसके बाद आरोपी ने उसे जबलपुर भी बुलाया, जहां दीनदयाल बस स्टैंड के पास एक होटल में दोनों ने साथ में रात बिताई। वहां भी आरोपी ने अपनी पहचान देकर कमरा बुक किया था। युवती ने आरोप लगाया कि आदित्य ने उसके अश्लील वीडियो बनाए और ब्लैकमेल कर करीब ढाई से तीन लाख रुपए वसूले।

पीड़िता का कहना है कि उसने इस घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में भी की है, आज युवती पुलिस अधीक्षक कार्यालय भी पहुंची। इसी दौरान युवती ने बताया कि उसने कीटनाशक का सेवन कर लिया है।

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत महिला थाना को सूचना दी, जिसके बाद महिला थाना पुलिस उसे अपने साथ ले गई। मामले की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button