मध्यप्रदेशसतना

सतना में कांस्टेबल भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा: मुरैना के युवक ने दूसरे से दिलवाई परीक्षा, जाली दस्तावेजों के साथ हुआ गिरफ्तार……


मध्यप्रदेश के सतना जिले में चल रही पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया में एक बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। गुरुवार को ज्वाइनिंग के दौरान दस्तावेज सत्यापन में एक युवक जाली दस्तावेजों के साथ पकड़ा गया। आरोपी ने परीक्षा खुद नहीं दी थी, बल्कि किसी और से दिलवाई थी, और आधार कार्ड में बार-बार अपडेट कर खुद को असली अभ्यर्थी साबित करने की कोशिश की।

गिरफ्तार युवक की पहचान मुरैना जिले के बेराई गांव निवासी सौरभ कुमार शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि सौरभ ने असल परीक्षा नहीं दी थी, बल्कि किसी अन्य व्यक्ति ने उसके स्थान पर परीक्षा दी। इसके बाद आधार कार्ड में जानबूझकर कई बार बदलाव कराए गए, ताकि दस्तावेज मिलान में गड़बड़ी न पकड़ी जा सके।

सतना में चल रही भर्ती प्रक्रिया के दौरान जब सौरभ दस्तावेज जांच के लिए पहुंचा, तो उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं। गहराई से जांच करने पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।

पुलिस ने आरोपी सौरभ शर्मा को तत्काल हिरासत में लेकर उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी), 467 (जाली दस्तावेज बनाना), 468 (धोखाधड़ी के इरादे से जालसाजी) और 471 (जाली दस्तावेज का उपयोग) के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button