सतना में “बॉयकॉट इजराइल प्रोडक्ट्स” के पोस्टर से मचा बवाल, IG रीवा ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश….

सतना। इजराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष थमे तीन महीने हो चुके हैं और वैश्विक स्तर पर फिलहाल कोई नई हलचल नहीं है। इसके बावजूद सतना के नजीराबाद और कामता टोला इलाकों में अचानक “बॉयकॉट इजराइल प्रोडक्ट्स” के पोस्टर लगने से हड़कंप मच गया। वार्ड क्रमांक 36 के कई घरों और दुकानों के बाहर ये पोस्टर चस्पा मिले, जिससे स्थानीय लोग और प्रशासन हैरान रह गए।
सुबह जब लोगों ने अपने घरों के बाहर इन पोस्टरों को देखा, तो वे अचंभित रह गए। किसी को भी अंदाजा नहीं था कि इन्हें किसने और कब लगाया। खास बात यह है कि अब तक किसी भी संगठन—राजनीतिक, सामाजिक या धार्मिक—ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया। नगर निगम की अतिक्रमण विरोधी टीम और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर अधिकांश पोस्टर हटा दिए। आंतरिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू कर दी गई है।
आईजी रीवा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शांति भंग करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
स्थानीय लोग भी इस घटना से भ्रमित हैं और पूछ रहे हैं कि उनके घरों को ही निशाना क्यों बनाया गया। फिलहाल, यह मामला सतना शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।