देशमध्यप्रदेशसतना

नेशनल हाईवे पर टाइगर का ‘मॉर्निंग वॉक’, राहगीर रोमांचित, वीडियो वायरल….


आदित्य मिश्रा, कोठी।

पन्ना। एमपी के पन्ना-छतरपुर मार्ग (नेशनल हाईवे 39) पर शुक्रवार सुबह राहगीरों को अनोखा नजारा देखने मिला, जब एक आदमकद बाघ अपनी मस्ती में ‘मॉर्निंग वॉक’ करता नजर आया। हाईवे पर खुलेआम घूमते टाइगर को देख राहगीर पहले तो घबरा गए, लेकिन कुछ ही देर में रोमांचित होकर उन्होंने इसका वीडियो बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि यह बाघ पन्ना टाइगर रिजर्व क्षेत्र से बाहर निकलकर हाईवे की ओर आ गया था। बाघ को रोड क्रॉस करते और सड़क पर बेफिक्री से चलते देख राहगीर अपनी कार में बैठे-बैठे मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड करते रहे। इस दौरान किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन कुछ देर के लिए हाईवे पर वाहनों की आवाजाही धीमी हो गई थी।

गौरतलब है कि पन्ना टाइगर रिजर्व 2009 में बाघ विहीन हो गया था, जिसके बाद बाहर से लाकर यहां बाघों को बसाया गया। संरक्षण और प्रबंधन की मेहनत के बाद अब पन्ना टाइगर रिजर्व में 100 से अधिक बाघ हो चुके हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, बाघों की बढ़ती संख्या के कारण वे अपने इलाके से बाहर आकर आसपास के क्षेत्रों में नजर आने लगे हैं।

वन विभाग की टीम ने हाईवे पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।


Related Articles

Back to top button