Uncategorized

खंडवा में कुएं की सफाई के दौरान बड़ा हादसा, 8 की मौत…..

खंडवा जिले के छैगांव माखन थाना क्षेत्र के कोंडावत गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ। गणगौर माता के विसर्जन के लिए 150 साल पुराने कुएं की सफाई करने उतरे 8 लोगों की मौत हो गई। हादसे की वजह कुएं में मीथेन गैस का रिसाव बताया जा रहा है।

कैसे हुआ हादसा?

गांव में गणगौर माता के जवारों का विसर्जन किया जाना था। बुधवार को कुछ ग्रामीण सार्वजनिक कुएं की सफाई के लिए उतरे, लेकिन मीथेन गैस के संपर्क में आने से दम घुटने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की सूची:

  1. मोहन पिता मंसाराम (55, पूर्व सरपंच)
  2. अनिल पिता आत्माराम पटेल (30)
  3. शरण पिता सुखराम (30)
  4. अर्जुन पिता गोविन्द (35)
  5. गजानंद पिता गोपाल (25)
  6. बलिराम पिता आशाराम (36)
  7. राकेश पिता हरी (22)
  8. अजय पिता मोहन (25)

गांव में मातम, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

हादसे के बाद गांव में मातम छा गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और घटना की जांच के आदेश दिए। प्रारंभिक जांच में मीथेन गैस के कारण दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई है।

Related Articles

Back to top button