सतना: रात साढ़े तीन बजे मुक्तिधाम पहुंचे 7 संदिग्ध, 25 मिनट की पूजा के बाद फरार…..


सतना के नजीराबाद मुक्तिधाम में मंगलवार-बुधवार की रात करीब 3:30 बजे सात संदिग्धों की गतिविधि से हड़कंप मच गया। दो कारों से पहुंचे पांच पुरुष और दो महिलाएं चिता स्थल पर करीब 25 मिनट तक रुके। उन्होंने वहां पूजा की और दीये जलाए।
स्थानीय लोगों को रात में गाड़ियों की आवाजाही पर संदेह हुआ, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी संदिग्ध फरार हो गए।
मौके पर मौजूद अघोरी बाबा के मुताबिक, ये लोग बनारस से आए थे और संभवतः तांत्रिक पूजा के उद्देश्य से पहुंचे थे। पुलिस ने बाबा से पूछताछ की और मामले की जांच शुरू कर दी है।
टीआई राघवेंद्र द्विवेदी ने बताया कि पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए मुक्तिधाम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। इससे पहले भी मुक्तिधाम में मूर्ति खंडित करने जैसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। फिलहाल पुलिस ने बाबा को निर्देश दिए हैं कि रात में मुक्तिधाम का गेट न खोला जाए।