Home Uncategorized सतना किराए के मकान में मिला युवती का शव हत्या की संका

सतना किराए के मकान में मिला युवती का शव हत्या की संका

4 second read
Comments Off on सतना किराए के मकान में मिला युवती का शव हत्या की संका
0
125

नई बस्ती के वार्ड नंबर 15 में रविवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब मकान के अंदर एक युवती का शव मिला शव जिस मकान से बरामद हुआ है उसे करीब एक माह पहले महुआ बस्ती के युवक ने यह कहते हुए लिया था कि उसे कॉलेज की परीक्षा की तैयारी करनी है आशंका है की युवती की हत्या गला दबाकर की गई मुख्य संदेही मकान में रहने वाले तीन युवक हैं जो करीब 1 हफ्ते से गायब बताए जा रहे हैं मौत की सही वजह पोस्टमार्टम के बाद सामने आएगी बता दें कि जिस मकान में शव मिला है उस मकान में करीब 1 हफ्ते से ताला लगा हुआ रविवार की सुबह जब मकान की तरफ से पड़ोसियों को दुर्गंध आई तो पड़ोसियों ने इसकी सूचना मकान मालिक को दी, मकान मालिक जब कुंडी तोड़कर अंदर गया तो वहां का नजारा देखकर सन्न रह गया वह बाहर आया और सीधे पुलिस थाना पहुंचकर जानकारी दी आनन-फानन में मौके पर पुलिस पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया मकान मालिक की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची तो वहां का नजारा देखकर समझ चुकी थी कि यहां कोई न कोई वारदात हुई है युवती का शव जहां मिला है वहां पर करीब आधा ट्राली डस्ट पड़ी थी युवती का शव वही पास पड़ा था और उसके सिर के नीचे ईट रखी हुई थी युवती की कमर के नीचे एक पाइप रखा हुआ था जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है की शव को कहीं और ले जाने की कोशिश भी की गई कमरे की तलाशी पर लड़कों के संबंधित तो कुछ नहीं मिला पर शराब की बोतल नमकीन सिगरेट व नशे की गोलियां मिली हैं जिस युवती का शव कमरे में मिला है वह उस मकान में आती जाती रहती थी एक पड़ोसी के कथन अनुसार गौरव नाम के युवक के साथ ही युवती देखी गई ,शव को देखकर अंदाजा भी लगाया जा रहा है कि लाश 12 दिन पुरानी हो सकती महुआ बस्ती के युवक ने कमरे को किराए से लिया था मकान मिल के मालिक संजय गुप्ता ने पुलिस को बताया कि 10 फरवरी को महुआ बस्ती निवासी गौरव सिंह सिसोदिया ने ₹2000 प्रति माह के हिसाब से दो कमरे किराए पर लिए थे उसने कहा घर का माहौल ठीक नहीं रहता है इस वजह से मुझे अलग कमरा लेकर पढ़ाई करनी है युवक का आधार कार्ड संजय गुप्ता के पास जमा है पुलिस गौरव और उसके दो दोस्तों की तलाश कर रही है महुआ बस्ती से नई बस्ती की दूरी ज्यादा नहीं इसलिए अपने घर के पास किराए का कमरा लेने की क्या जरूरत पड़ी माना जा रहा है कि युवक ने अपनी मौज मस्ती के लिए कमरा किराए से लिया था कमरे के अंदर शराब और सिगरेट नशीली गोलियां मिलना कुछ इसी तरह इशारा भी कर रहा है पता चला है 11 मार्च को दोपहर में युवकों ने कमरे का दरवाजा खोला और युवती का शव कहीं ठिकाने लगाने की फिराक में थे लेकिन मौका नहीं मिल पाया

Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

Navaratri mele

Share Tweet Send नवरात्रि महोत्सव के मद्देनज़र 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले…