अनमोल रत्न अवॉर्ड 2025: सिंधी समाज के नौनिहालों को मिलेगा गौरव का ताज…..
सतना। सामाजिक संस्था जिए सिंध सेवा संगम सतना द्वारा 13 जुलाई को अनमोल रत्न अवॉर्ड 2025 का भव्य आयोजन माधव गुणवंती सेलिब्रेशन हॉल में किया जाएगा। संस्था के संस्थापक मनोहर सुगानी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष भी सतना के सिंधी समाज के उन बच्चों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने 2025 की परीक्षाओं में 85% से अधिक अंक अर्जित किए हैं।
इस गौरवपूर्ण आयोजन के लिए अब तक लगभग 400 विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल बच्चों की मेहनत और सफलता को पहचान देना है, बल्कि पूरे समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करना भी है।
विशेष बात यह है कि इस बार केवल छात्र ही नहीं, बल्कि समर्पित शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा। उन शिक्षकों में प्रमुख रूप से मेघा तारवानी, भाविका साहनी, दिव्या वाधवानी, सहित कुल 19 शिक्षिकाएं शामिल हैं जिन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण में अहम भूमिका निभाई है।

श्री सुगानी ने कहा कि यह आयोजन विद्यार्थियों के साथ उनके परिवार के लिए भी गर्व का क्षण होगा। संस्था का उद्देश्य शिक्षा को प्रोत्साहित कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है। यह पहल आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देने वाली साबित होगी।