सतना में दिनदहाड़े दबंगई: बाइक सवार युवक की कट्टे की नोक पर पिटाई, वीडियो वायरल……
अमित मिश्रा/सतना।

सभापुर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई गुंडागर्दी ने जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बिरसिंहपुर–कोटर रोड स्थित नागौरा में बीते दिन एक खौफनाक घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि काले रंग की स्कॉर्पियो और एक बोलेरो सवार कुछ लोग बाइक सवार युवक को बीच सड़क पर रोक लेते हैं। कार चालक ने युवक को जबरन सड़क पर लिटाया और उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। मारपीट के दौरान माहौल और भी भयावह तब हो गया जब भीड़ में शामिल एक युवक ने अवैध कट्टा लहराकर आसपास मौजूद लोगों को डराना शुरू कर दिया।
दिनदहाड़े और सार्वजनिक स्थान पर हुई इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने न केवल युवक को पीटा बल्कि हथियार का प्रदर्शन कर खुलेआम कानून को चुनौती दी।
घटना के बाद बड़ा सवाल यह है कि ऐसे दबंगों में कानून का खौफ क्यों नहीं है और आखिर यह दुस्साहस दिनदहाड़े कैसे हुआ। वायरल वीडियो सामने आने के बाद सभापुर थाना पुलिस हरकत में आई है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर बोलेरो और स्कॉर्पियो सवार आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है और उनकी तलाश में टीमों को भेजा गया है।
फिलहाल मामले की जांच जारी है, लेकिन इस तरह की घटनाएं कानून व्यवस्था की पोल खोलती हैं और आम नागरिकों में असुरक्षा की भावना बढ़ाती हैं।