Uncategorized

रामनवमी पर मैहर दर्शन बस सेवा का शुभारंभ….

मां शारदा प्रबंधन समिति द्वारा रामनवमी के शुभ अवसर पर मैहर दर्शन बस सेवा का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में मैहर विधायक, भाजपा जिला अध्यक्ष, कलेक्टर, एसपी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

बस किराया मात्र 30 रुपए प्रति यात्री निर्धारित किया गया है। यह बस बंधा बैरियर से यात्रा शुरू कर आल्हा मंदिर, आल्हा अखाड़ा, गोला मठ, मैहर किला, अलाउद्दीन खां म्यूजियम, नीलकंठ मंदिर, ओईला सहित प्रमुख स्थलों का भ्रमण कर वापस बंधा बैरियर पहुंचेगी।

यह 32 सीटर बस दिनभर में चार फेरे लगाएगी, जिससे श्रद्धालु और पर्यटक आसानी से मैहर के धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों का दर्शन कर सकेंगे। मैहर दर्शन बस सेवा से न केवल यात्रियों को सुगम परिवहन मिलेगा, बल्कि स्थानीय पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

Related Articles

Back to top button