Uncategorized

कोठी CHC में चोरी का खुलासा: CCTV की मदद से 12 हजार उड़ाने वाला आरोपी गिरफ्तार…

आदित्य मिश्रा/कोठी।


सतना। कोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने आए एक मरीज का पर्स और उसमें रखे 12 हजार रुपये चोरी करने वाले आरोपी को कोठी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अस्पताल परिसर में हुई इस घटना से कुछ समय के लिए हड़कंप मच गया था, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले की जांच शुरू की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित मरीज उपचार के दौरान कुछ समय के लिए लापरवाहीवश अपना पर्स आसपास रखकर अन्य कार्य में व्यस्त हो गया था। इसी दौरान एक युवक ने मौके का फायदा उठाकर पर्स चुरा लिया। घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिससे आरोपी की पहचान में पुलिस को अहम सुराग मिले।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध की तलाश शुरू की और जल्द ही आरोपी को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मंगल कुशवाहा पिता प्रताप कुशवाहा, निवासी इंदिरा नगर, नागौद, जिला सतना के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई नकदी बरामद कर ली गई है।
कोठी पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि अस्पताल व सार्वजनिक स्थानों पर अपने सामान के प्रति सतर्क रहें, ताकि इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके।

Related Articles

Back to top button