कितना घातक होगा कोरोना? मार्च में दो लाख तक जा सकते हैं प्रतिदिन केस; एक्सपर्ट्स ने चेताया

भारत में एक बार फिर कोरोना मामलों ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। साल के पहले दिन देश में22,755 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए गए। बीते साल 26 दिसंबर से कोरोना के दैनिक मामलों में वृद्धि हो रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि महामारी की तीसरी लहर पहले ही आ चुकी है और ओमिक्रॉन ने डेल्टा वैरिएंट की जगह लेना शुरू कर दिया है। विशेषज्ञों का कहना है कि फरवरी या मार्च महीने में कोरोना केस अपने चरम पर हो सकते हैं, उस वक्त दैनिक मामले दो लाख के करीब तक हो सकते हैं।कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की दस्तक के कुछ दिनों के भीतर देश में कोरोना मामलों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। बीते साल 26 दिसंबर से कोरोना के दैनिक वृद्धि मामलों में बढ़ोत्तरी हुई थी। दिंसबर के मध्य में कोरोना केस 6,000 प्रतिदिन थे। लेकिन अचानक कोरोना मामलों में तेजी आई है। ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सतर्क कर दिया है और कहा है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट के कारण भारत में कोरोना मामले बढ़ सकते हैं, इसलिए सभी को तैयार रहना होगा।