Latest posts by Amit (see all)
- मजबूत राष्ट्र निर्माण में स्वस्थ समाज की सबसे बड़ी भागीदारी- डॉ स्वप्ना वर्मा - 20/09/2023
- मध्यप्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्करIBC24 के चुनावी सर्वे में भाजपा की हो सकती है वापसी! - 16/09/2023
- प्रियंका ने की मां नर्मदा की आरती, बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके (भाजपा) दिलों में आपके लिए कोई आस्था नहीं है, एमपी में अब ‘सॉफ्ट हिंदुत्व’ के सहारे कांग्रेस! - 12/06/2023
सतना, जिला अस्पताल के मुख्य ऑपरेशन थियेटर के बाहर आग लगने से हड़कंप मच जिस। बताया गया कि ओटी के बगल में लगे विद्युत बॉक्स में बुधवार शाम 5 बजे शार्ट सर्किट से चिंगारी उठी और अचानक आग भडक़ गई। हादसे के बाद अस्पताल अफरा तफरी का माहौल बन गया। लोग घबराकर यहां वहां भागने लगे। गनीमत थी हादसे के वक्त विद्युत बोर्ड के नीचे मरीजों के परिजन नही बैठे हुए थे नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था ।
