सतना तीसरी मंजिल में आग लगने से बकरियों की मौत मालिक ने पड़ोसी पर लगाया आग लगाने का आरोप

सतना शहर की चाणक्यपुरी कॉलोनी के एक घर की तीसरी मंजिल पर आग लग गई। आग पर काबू पा लिया गया लेकिन इस हादसे में 13 बकरे-बकरी जिन्दा जल कर मर गए। मकान मालिक ने अपने पड़ोसी पर आग लगाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक कोलगवां थाना क्षेत्र में चाणक्यपुरी कॉलोनी स्थित शेख शमीम के घर की तीसरी मंजिल पर सोमवार की दोपहर अचानक आग लग गई। शमीम पशु पालक हैं और उसने घर पर 12 जमुनापारी बकरे पाल रखे थे। इन बकरों को वह घर की तीसरी मंजिल में ही रखता था। आग लगने से वहां टीन शेड के नीचे मौजूद 2 बकरियों और 11 बकरों की जल कर मौत हो गई। शमीम ने बताया कि उसकी पत्नी दोपहर लगभग 3 बजे बकरी-बकरों को खाना देकर नीचे आई थी। कुछ ही देर बाद लगभग साढ़े 3 बजे उसे उसके पडोसी रामजी गुप्ता ने तीसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना दी। जब तक नीचे से लोग भाग कर ऊपर पहुंचे, तब तक आग फैल चुकी थी और बकरी-बकरे झुलस कर दम तोड़ चुके थे। इसके बाद में दमकल वाहन भी पहुंचा और उसने आग बुझाई। शमीम का आरोप है कि यह आग उसके पड़ोसी ने पेट्रोल छिड़क कर लगाई है। कोलगवां टीआई सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच गए। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।