सतना जिला अस्पताल में काम करने वाले अधिकारियों की करतूत का नमूना उस वक्त देखने को मिला जब रिजर्व वार्ड में सेंट्रलाइज्ड ऑक्सीजन सिस्टम का उद्घाटन करने मंत्री पहुंचे, हैरत की बात यह रही कि इस दौरान सिलेंडर में ऑक्सीजन ही नहीं थी। अब अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां की स्थिति पहले कैसी रही होगी और इस वैश्विक महामारी के दौरान कैसी है। अस्पताल प्रशासक इकबाल सिंह की करतूतो से राज्य मंत्री और सांसद ना केवल नाराज हो गए, बल्कि विफर भी पडे।
मालूम हो कि लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला अस्पताल के नए रिजर्व वार्ड में सेंट्रलाइज्ड ऑक्सीजन सिस्टम का उद्घाटन करने राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल और सांसद गणेश सिंह पहुंचे थे। उद्घाटन के दौरान जब सिस्टम चालू किया गया तो सिलेंडर में ऑक्सीजन नहीं थी तब फिर मंत्री और सांसद भड़क गए, और जमकर लताड़ लगाई, साथ मे पहुंचे सतना एसडीएम राजेश शाही ने भी ऐसी गंभीर परिस्थिति में लापरवाही देख अस्पताल प्रशासक इकबाल सिंह को जमकर फटकार लगाई जिला चिकित्सालय की अव्यवस्था का आलम ये है कि जब मंत्री और सांसद के सामने वहाँ के डॉक्टरों और कर्मचारियों में कोई भय नहीं है तो आम आदमी के साथ इनका व्यवहार कैसा होता होगा ये महसूस करने की बात है। आपको बतादें कि बढ़ते कोरोना पेशेंट के इलाज हेतु अतरिक्त सर्व सुविधा युक्त 35 ऑक्सीजन बेड का स्पेशल वार्ड सतना जिला अस्पताल में बनाया गया है जिसे आज से ही मरीजों के लिए खोला जाना था मरीजों के खोलने से पहले मध्य प्रदेश शासन के मंत्री और सतना सांसद ने निरीक्षण किया और यह बड़ी लापरवाही देखने को मिली।