Home मध्यप्रदेश ठेका खुलते ही शराब प्रेमियों का उमड़ा हुजूम बेकाबू हुई भीड़, भूले सोशल डिस्टेंस…

ठेका खुलते ही शराब प्रेमियों का उमड़ा हुजूम बेकाबू हुई भीड़, भूले सोशल डिस्टेंस…

4 second read
0
2
612

सतना के जयस्तंभ चौक में शराब दुकान खुलते ही शराब प्रेमियों का हुजूम उमड़ पड़ा, शराब लेने की होड़ में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लोग सोशल डिस्टेंसिंग छोड़ काउंटर पर जूझ पड़े, दरअसल सुबह से ही शराब दुकान खोलने की खबरें आ रही थी,

लिहाजा लोग दुकान खुलने का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे, शाम को जैसे ही सराब दुकान खोलने दुकान कर्मचारी पहुंचे लोग लाइनों में तो लग गए लेकिन सटर ओपन होते ही लोग लाइन तोड़ तोड़ कर पहले शराब लेने की होड़ में लग गए, दरअसल भीड़ के बीच किसी ने अफवाह फैला दी कि शराब का स्टाफ कम है लिहाजा लोग पहले शराब लेने की होड़ में लाइन तोड़कर काउंटर की तरफ दौड़ने लगे शराब प्रेमियों की इस जद्दोजहद को भी देखने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा,

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होता देख पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और हवा में लाठियां भांजी तब कहीं जाकर स्थिति काबू में आई और लोगों को लाइन में लगा कर शराब की बिक्री दोबारा शुरू हुई, आपको बता दें कि सतना जिले में 46 देसी एवं 25 अंग्रेजी शराब की दुकानें हैं सभी दुकाने आज शाम 4 बजे से खोल दी गई आबकारी विभाग का दावा है कि शराब बिक्री में दुकानों के बाहर हर एक पीटर पर सर्किल बनाया गया है और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शराब की बिक्री करवाई जा रही है,,

आबकारी अधिकारी ने बताया कि जो भी दुकान संचालक सोशल डिस्टेंस मेंटेन नहीं करेगा उसकी दुकान बंद करा दी जाएगी,

लेकिन तस्वीरें साफ कह रही हैं कि आबकारी एवं पुलिस विभाग शराब बिक्री के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने में असफल साबित हुई है।

Load More Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

Navaratri mele

Share Tweet Send नवरात्रि महोत्सव के मद्देनज़र 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले…