धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण करने आए थे तहसीलदार, ग्रामीणों ने बना लिया बंधक, जानिए पूरी बात…

कवर्धा: धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे तहसीलदार को ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ग्रमीणों ने धान खरीदी केंद्र में खरीदी की लिमिट तय करने की मांग को लेकर तहसीलदार को बंधक बना लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कवर्धा तहसीलदार मनोज रावटे पनेका धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान केंद्र में लापरवाही किए जाने को लेकर नाराज ग्रामीणों ने तहसीलदार को घेर लिया और केंद्र में धान खरीदी की लिमिट तय करने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल अधिकारी और किसानों के बीच तकरार जारी है।
बता दें प्रदेश में धान खरीदी शुरू होने के साथ ही लापरवाही की बातें भी सामने आने लगी है। आज ही महासमुंद के किसानों ने धान खरीदी केंद्र में लापरवाही को लेकर चक्का जाम कर दिया है। वहीं, रविवार को बेमेतरा में लावरवाही करने के चलते जिला कलेक्टर रश्मि राजपूत तिवारी ने कृषि विस्तार अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है।