सोशल मीडिया के जरिए प्राप्त हुआ डॉक्टर जैन की यह प्रेस नोट।
मैं डॉक्टर राजेश जैन वॉट्सएप पर फ़ैल रही फेक न्यूज एवम स्वास्थ विभाग की लापरवाही की निन्दा करता हूं। मैं ,मेरी धर्मपत्नी कुसुम जैन, डॉक्टर आशीष जैन, डॉक्टर ज्योत्स्ना जैन,मेरे भाई महेंद्र जैन एवम उनकी धर्मपत्नी शैल जैन 5 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के टूर से वापस आए। हमने एयरपोर्ट पर कोरोना से रिलेटेड सारे फॉर्म एवम फॉर्मलितीज पूरी की। हमें वापस आए लगभग 21 दिन हो चुके है एवम एक भी सर्दी खासी के कोई लक्षण नहीं है। आज स्वास्थ विभाग वाले हम सब के घर पर आए एवम जानकारी मांगी। हमने सब जानकारी उनको दे दी एवम बता दिया कि हमको कोई भी कोविड के लक्षण नहीं है एवम हम पूर्ण रूप से स्वस्थ है। यह सब जानते हुए भी उन्होंने हमारे नर्सिंग होम के बाहर पोस्टर लगा दिया एवम हमें आइसोलेट कर दिया। इस लापरवाही की जानकारी मैंने सीएमएचओ ऑफिस को दी परन्तु कोई भी पॉजिटिव रिप्लाइ नहीं मिला। इस वजह से पिछले कुछ दिनों में मेरे द्वारा देखे गए मरीज़ एवम मेरे मित्र , परिवार में भय फैल गया है। यदि स्वास्थ विभाग को कोई शंका है तो हम सब का सैंपल लेकर चेक करवा सकते है । परन्तु गलत तरीका अपना कर लोगो के मन में भय एवम आशंका ना फैलाए । स्वास्थ विभाग की लापरवाही इसमें में दिख रही है कि हम दो परिवार एक साथ आए है परन्तु दोनों के पोस्टर में तारीख अलग अलग है। इससे यह साफ दर्शाता है कि स्वास्थ्य विभाग किस तरह काम कर रहा है। वैसे भी सतना में स्वास्थ सेवाएं ,नर्सिंग होम लगभग बंद है, मैं फिर भी मरीज़ परेशान ना हो,भटकना ना पड़े मैंने इमरजेंसी ओपीडी चालू रखी । अब बंद करने से मैं खुश हूं कि मैं corona virus के चपेट में आने से पूर्ण तरह से बचुंगा।। नीचे भेजे गए दोनों पोस्टर स्वास्थ विभाग की लापरवाही साफ साफ दर्शा रहा है। मेरी स्वास्थ विभाग से गुजारिश है कि अपनी गलती को सुधारे एवम सतना की जनता में भय का माहौल ना बनाए। ईश्वर की कृपा से मैं एवम मेरा पूरा परिवार बिल्कुल स्वस्थ है। धन्यवाद।।