Uncategorized

सतना एसपी ऑफिस और सीएसपी कार्यालय को मिला ISO सर्टिफिकेट, IG गौरव राजपूत ने किया सम्मानित…….


सतना पुलिस प्रशासन के लिए यह एक और गर्व का क्षण रहा, जब एसपी ऑफिस और सीएसपी कार्यालय को स्वच्छता, सुव्यवस्थित कार्यप्रणाली और बेहतरीन कार्यालय प्रबंधन के लिए ISO सर्टिफिकेट से नवाजा गया। यह सम्मान रीवा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक गौरव राजपूत ने एक विशेष कार्यक्रम में सतना पुलिस अधीक्षक को सौंपा।

वीओ:
कार्यक्रम के दौरान IG गौरव राजपूत ने सतना पुलिस की व्यवस्था और कार्यालय संचालन की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रमाणपत्र केवल एक मान्यता नहीं, बल्कि जनता के प्रति जवाबदेही और पारदर्शिता का प्रतीक है।

गौरतलब है कि इससे पहले सतना जिले के पांच अन्य पुलिस कार्यालय—पुलिस लाइन, थाना उचेहरा, थाना बरौंधा, थाना नागौद और एसडीओपी नागौद—को भी ISO सर्टिफिकेट मिल चुका है। इस तरह अब तक जिले के कुल सात पुलिस कार्यालयों को यह सम्मान प्राप्त हो चुका है।

इस अवसर पर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारीगण और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में IG गौरव राजपूत ने सभी कार्यालयों को इसी तरह उत्कृष्ट कार्य करते रहने की शुभकामनाएं दीं।


Related Articles

Check Also
Close
Back to top button