सतना में हाफ मैराथन की तैयारियाँ तेज, चार दिवसीय प्रवास पर आएंगे डॉ. राकेश मिश्र….
अमित मिश्रा/सतना।

सतना, 4 सितंबर। पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र शुक्रवार को आनंद विहार रीवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस से चार दिवसीय नगर प्रवास पर पहुंचेंगे। सेवा न्यास के मीडिया प्रमुख राजेश त्रिपाठी नीलू ने बताया कि इस दौरान सतना हाफ मैराथन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। शहर के कई हिस्सों को होर्डिंग, बैनर और झंडों से सजाया गया है।
डॉ. मिश्र खेल परिसर धवारी में आयोजित मैराथन की बैठक में शामिल होकर व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे। 7 सितंबर, रविवार सुबह 6 बजे मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के मंत्री, खिलाड़ी और विशिष्ट अतिथि धावकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। आयोजन को लेकर न्यास के कार्यकर्ता मैदान में लगातार सक्रिय हैं।
इस बार मैराथन में पूरे देश के 20 राज्यों से महिला और पुरुष धावक हिस्सा लेंगे। आयोजकों का कहना है कि यह आयोजन खेल भावना और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बनेगा। सतना की जनता धावकों का स्वागत करने को तैयार है।

डॉ. मिश्र के साथ दस सदस्यीय टाइम स्कोरिंग टीम भी सतना पहुंचेगी, जो प्रतिभागियों को मैराथन की टी-शर्ट और विब मशीन उपलब्ध कराएगी। सभी व्यवस्थाओं की बैठक और अंतिम तैयारियां मैदान पर ही पूरी की जाएंगी।

सतना हाफ मैराथन को लेकर लोगों में उत्साह दिख रहा है। शहर में पहली बार इतने बड़े स्तर पर विभिन्न राज्यों से प्रतिभागियों का जुटना स्थानीय खेल संस्कृति को नई पहचान देने वाला साबित हो सकता है। आयोजन समिति का कहना है कि यह सिर्फ खेल नहीं बल्कि समाज में सकारात्मकता और ऊर्जा का संदेश देने वाला आयोजन होगा।
