इंदौर जिला प्रशासन ने भेजे सतना में चार कैदी दो निकले कोरोना पेशेंट, मची खलबली…

सतना: में कोरोना के दो पेशेंट मिलने से हड़कंप मच गया है यह दोनों पॉजिटिव पेशेंट सतना की सेंट्रल जेल में मिले हैं, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, यह दोनों पॉजिटिव कोरोना पेशेंट 2 दिन पहले इंदौर जेल से सतना शिफ्ट किए गए थे, बीते दिनों इंदौर से 4 कैदियों को सतना शिफ्ट किया गया था जिनमें से 2 की रिपोर्ट कल नेगेटिव आयी थी और बाकी 2 की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आयी है, कोरोना जैसे अतिसंवेदनशील वैश्विक महामारी के मामले में इंदौर प्रशासन की चूक सतना के लोगों को भारी पढ़ सकती है, इस मामले में और भी चौकाने वाला तथ्य सामने आया है जिसमें सतना कलेक्टर ने अपने बयान में कहा कि इंदौर जिला प्रशासन ने इन 4 कैदियों को सतना ट्रांसफर करने से पहले सतना प्रशासन को सूचित तक नहीं किया था, कलेक्टर सतना को इनके आने की सूचना जेल प्रबंधन द्वारा इनके सतना पहुंचने पर दी गयी, हालांकि सतना कलेक्टर का दावा है कि इस मामले को लेकर जिला प्रशासन बेहद गंभीर है जितने भी लोग इंदौर से सतना पहुंचने के दौरान कैदियों के संपर्क में थे उन सभी को आइसोलेट किया गया है।