Uncategorizedमध्यप्रदेशसतना

सतना ज़िला बन चुका है नशे का गढ़- कांग्रेस ने लगाए आरोप, पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन……


कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता रितेश त्रिपाठी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने पुलिस अधीक्षक सतना को ज्ञापन सौंपते हुए जिले में लगातार फैल रहे नशे के अवैध कारोबार पर गंभीर चिंता व्यक्त की।

ज्ञापन में कहा गया कि सतना ज़िला अब नशे का गढ़ बनता जा रहा है। प्रदेश प्रवक्ता रितेश त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि विशेषकर बिरसिंहपुर क्षेत्र में नशीली सिरप और अन्य मादक पदार्थों की अवैध बिक्री खुलेआम हो रही है, लेकिन प्रशासन इस पर मूकदर्शक बना हुआ है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि नशे के कारोबार पर अंकुश नहीं लगाया गया तो युवा पीढ़ी का भविष्य अंधकार में डूब जाएगा।

कांग्रेस ने मांग की कि पुलिस प्रशासन तत्काल विशेष अभियान चलाकर नशे के कारोबार में लिप्त लोगों पर कठोर कार्यवाही करे। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि नशे का फैलता दायरा जिले की सामाजिक संरचना और कानून व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा है।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे। जिनमें प्रमुख रूप से सन्नू अवस्थी, सीमा बागरी, विक्रांत त्रिपाठी, अरविंद सिंह निराला, पंकज कुशवाहा, आनंद उर्मलिया, मनीष बागरी, ओम प्रकाश शुक्ल, प्रतीक मिश्रा, संजय कुशवाह और मनीष त्रिपाठी ‘लल्ला’ शामिल रहे।

कांग्रेसजनों ने स्पष्ट किया कि यदि शीघ्र ही प्रशासन ठोस कार्रवाई नहीं करता तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।


Related Articles

Back to top button