Home मध्यप्रदेश चित्रकूट विधायक और सतना सांसद में तीखी नोकझोक

चित्रकूट विधायक और सतना सांसद में तीखी नोकझोक

4 second read
Comments Off on चित्रकूट विधायक और सतना सांसद में तीखी नोकझोक
7
441

खनिज प्रतिष्ठान मद की बैठक के दौरान सांसद गणेश सिंह और चित्रकूट विधायक नीलांशु चतुर्वेदी में बहस हो गई मामला कुछ यूं था कि सांसद ने विधायक पर सरकारी जमीन कब्जे में लेकर विकास में बाधक बनने का आरोप लगा दिया यह सुन विधायक भी भड़क गए दोनों में तीखी नोकझोंक के बीच सांसद ने यह कह दिया कि अगली बार आप विधायक नहीं बन पाएंगे दरअसल बैठक में डीएमफ़ फंड में बंटवारे की बात चल रही थी इसमें प्रभारी मंत्री अपने हिस्से की 10 करोड़ रुपये अन्य कार्य में उपयोग कीए जाने में असंतुष्ट रहे कहा कि जो दस करोड़ अपने हिस्से में लिए थे वह तो भगवान के लिए थे चित्रकूट में विकास कार्य होने थे इसके लिए उन्होंने चित्रकूट विधायक से हामी भी बरवाई नीलांशु चतुर्वेदी ने सहमति जताई इस पर चर्चा हो गई कि पूरा पैसा चित्रकूट में ही खर्चा हो गया ऐसे में तो अलग से फिर विधायक क्यों दे इस बीच अचानक सांसद गणेश सिंह क्षेत्र विधायक नीलांशु से कहा कि मुझे मालूम है कि चित्रकूट की सरकारी जमीन आप अपने नाम करवाते जा रहे हो इतना सुनकर निलांशु भड़क गए उन्होंने गुस्से भरे लहजे में कहा क्या बात कर रहे हो वह जमीने मेरे दादा परदादा की दिक्कत हो रही है क्या आपको अगर दिक्कत हो रही तो आप जांच करवा लो बात इतनी आगे बढ़ी कि सांसद ने कह दिया कि अगली बार आप 2024 विधायक नहीं बन पाओगे

Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

Navaratri mele

Share Tweet Send नवरात्रि महोत्सव के मद्देनज़र 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले…