सतना। परसमनिया क्षेत्र के आलमपुर के भ्रमण के लिए निकले कलेक्टर अनुराग वर्मा ने महादेवा पूर्व माध्यमिक शाला के बाहर प्रातः 10.15बजे तक मुख्य गेट पर ताला बंद होने से बाहर खड़े बच्चों को देख अपना वाहन रूकवाया। उन्होंने बच्चों से स्कूल की गतिविधियों और शिक्षकों के बारे में जानकारी ली। स्थानीय जनों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय में 11 से 12 बजे तक उपस्थित होते हैं।
स्कूल के समय प्रातः 10.30 बजे के पूर्व विद्यालय का गेट नहीं खोलने और शिक्षकों की समय पर उपस्थित नहीं होने पर कलेक्टर ने प्रधानाचार्य को नोटिस जारी करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए हैं।