स्वर्गीय कुंवर अर्जुन सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का लगातार चौथा वर्ष, कलेक्टर ने टॉस करा कर किया उद्घाटन।

स्वर्गीय कुंवर अर्जुन सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का लगातार चौथे वर्ष भी आयोजन हुआ, यह क्रिकेट टूर्नामेंट युवा समाजसेवी राजभान सिंह द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की याद में हर वर्ष कराया जाता है। जिसमें देशभर से टीमें भाग लेते हैं, यह टूर्नामेंट सतना के धवारी स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज सतना कलेक्टर सत्येंद्र सिंह ने इस टूर्नामेंट के पहले मैच का टॉस करा कर उद्घाटन किया है। पहला मैच मैहर और रीवा के बीच खेला जा रहा है, इस टूर्नामेंट में देश भर से 16 टीमें भाग ले रही हैं। 16 फरवरी से 26 फरवरी तक यह टूर्नामेंट खेला जाएगा, जिसमें विजेता टीम को 51हजार और उपविजेता टीम को 31हजार का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। सतना कलेक्टर सत्येंद्र सिंह ने इस अवसर पर सतना के धारी स्टेडियम को सौगात भी दी है, इस दौरान सतना कलेक्टर सत्येंद्र सिंह ने डी.एम.एफ फंड से ढाई करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। जिससे सतना धमारी स्टेडियम का विकास किया जाएगा, ताकि जिले के युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया जा सके, और खेल के प्रति रुचि रखने वाले युवाओं को सुविधा प्रदान की जा सके ।
