Home मध्यप्रदेश माँ शारदा देवी मैहर पर अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

माँ शारदा देवी मैहर पर अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

4 second read
Comments Off on माँ शारदा देवी मैहर पर अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
0
194

सतना।।पुलिस अधीक्षक महोदय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एसडीओपी महोदय नागौद के मार्गदर्शन में थाना सिंहपुर पुलिस की कार्यवाही। फरियादी विवेक पाठक पिता स्व. श्री नारेन्द्र पाठक उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम कोठी थाना कोठी, जिला सतना (म.प्र.) का उपस्थित थाना आकर एक स्वयं का हस्तलिखित हस्ताक्षरित आवेदन पत्र लाकर पेश किया कि सचिन कुशवाहा पिता सुन्दर लाल कुशवाहा ग्राम खडौरा पोस्ट पैकोरी थाना

सिंहपुर द्वारा दिनांक 08/10/22 को फेसबुक पर मैहर स्थित शारदा देवी के बारे में अभद्र एवं अश्लील टिप्णी पोस्ट की गई है, जिसके कारण हिन्दू समाज बहुत अक्रोषित है । विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल प्रखण्ड कोठी द्वारा इस फेसबुक पोस्ट की घोर निंदा करते हुये सचिन कुशवाहा के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की जा रही है । शारदा माता के कपड़े उतार देखने की अश्लील पोस्ट करने वालें को तत्काल गिरफ्तार किया जाये एवं प्रकरण की कायमी की जाये । इस पोस्ट को आज दि. लगभग 05.00 बजे के करीब देखे है ।अतः श्रीमान् जी से अनुरोध है कि उक्त प्रकरण में कानूनी कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाये, ताकि समाज में अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो फरियादी की रिपोर्ट पर अफ.क्र.296/22 धारा 295-ए ता.हि. का कायम कर विवेचना में लिया गया है । आरोपी सचिन कुशवाहा की पता तलास किया गया जिसे आज ग्राम खडैरा से गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दिया गया है । आऱोपी को पेश माननीय न्यायालय नागौद किया गया है ।गिरफ्तार आरोपी का नाम (1). सचिन कुशवाहा पिता सुन्दरलाल कुशवाहा उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम खडौरा थाना सिंहपुर जिला सतना(म.प्र.)
जप्त संपत्ति का विवरण – रियलमी कंपनी का मोबाइल कीमती 10,000 रू., इसमे सराहनीय भूमिका – उप निरी. शैलेन्द्र पटेल थाना प्रभारी सिंहपुर ,सउनि दीपक कुमार वर्मा,सउनि शैलेन्द्र डोंगरे,आरक्षक मोहित प्रजापति ,कमलेश प्रजापति,मोहित गुप्ता आर.चा. लोकेश परमार लोगो की रही।

Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

Navaratri mele

Share Tweet Send नवरात्रि महोत्सव के मद्देनज़र 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले…