Uncategorized

…तो मुस्लिम नहीं करेंगे 4 नेताओं को माफ, AIMIM नेता का दावा- LS में अटक जाएगा वक्फ बिल

वक्फ संशोधन विधेयक पर सियासी हलचल तेज

2 अप्रैल को लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किए जाने की संभावना को लेकर AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने दावा किया कि यह विधेयक पारित नहीं हो सकेगा क्योंकि भाजपा के पास लोकसभा में पर्याप्त बहुमत नहीं है।

वारिस पठान ने कहा कि भाजपा को जेडीयू, टीडीपी, लोजपा (आर) और राष्ट्रीय लोकदल का समर्थन चाहिए होगा, लेकिन अगर ये दल बिल के पक्ष में खड़े होते हैं, तो देश के मुसलमान उन्हें माफ नहीं करेंगे। उन्होंने इसे असंवैधानिक बताते हुए कहा कि यह संविधान के अनुच्छेद 14, 25 और 26 का उल्लंघन करता है।

पठान ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह विधेयक मुसलमानों की संपत्तियों पर कब्जा करने की साजिश का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिमों को शामिल करना गलत है और इसका संवैधानिक तरीके से विरोध किया जाएगा।

वहीं, कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) ने इस विधेयक का समर्थन किया है। संगठन ने केरल के मुनंबम क्षेत्र में 600 से अधिक ईसाई परिवारों की संपत्तियों को वक्फ भूमि घोषित किए जाने पर आपत्ति जताई और कहा कि कानूनी संशोधन से ही इसका समाधान संभव है।

Related Articles

Back to top button