सतना छह माह बाद भी आवंटन सूची में नाम न होने की वजह से गुस्से में हितग्राहियों ने किया हंगामा
छह माह बाद पीएम आवास की प्रक्रिया सुरु हुई तो आवास मिलने की खुसी में टाउन हॉल में दिन भर भीड़ जुटी रही लेकिन दिनभर भूखे प्यासे एक दर्जन हितग्राही अपनी बारी का इंतजार करते रहे लेकिन उनका नाम शाम तक नही आया इस वजह से वो अपना पैसा वापस मांगने लगें और हंगामा करने लगे सुबह जिस कार्यक्रम का शुभारंभ दिप प्रज्वलन से हुआ पीएम आवास के अधिकारियों की मनमानी के चलते उसका समापन गाली गलौच से हुआ
पीएम आवास के लगभग एक दर्जन हितग्राहियो को राशि जमा होने के बावजूद आवास का आवंटन नही किया गया जिसकी वजह से उनको शाम को मायूस होकर लौटना पड़ा एक हितग्राही ने बताया कि उसने छह माह पहले अपनी पंजीयन राशि 25 हजार रुपये जमा कर दी थी लेकिन आजतक आवंटन न होने से निगम का कर्यालय के चक्कर लगा रहा है वही एक हितग्राही का कहना है कि उसने 2.50 लाख रुपये जमा कर दिए है उसके बाद भी उसे आवास का आवंटन नही किया गया हितग्राहियों के हंगामे को देझते हुए उन्हें सोमवार को निगम कार्यालय में पीएम आवास का आवंटन करने का अस्वासन दिया गया तब जाकर वो शांत हुए