नए मरीजों की संख्या में गिरावट, मौतों का आंकड़ा डराने वाला,

देश में कोरोना से अभी भी रोजाना करीब चार हजार लोगों की मौत हो रही है। बीते 24 घंटे में 3994 मौतें हुईं, जो कि एक दिन के भीतर सर्वाधिक जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या से महज 211 मरीज ही कम है। हालांकि सभी प्रमुख राज्यों में संक्रमण कमजोर भी पड़ा है। जानिये तमाम अपडेट्स…
देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच कोविड संक्रमित नए मरीजों की संख्या में गिरावट जारी है, लेकिन मौतों का आंकड़ा अभी भी चिंताए पैदा करने वाला है। गुरुवार को देश में कोरोना संक्रमित कुल 343144 नए मरीज सामने आए, जबकि बीते बुधवार 362727 नए केस सामने आए थे।
इस प्रकार नए मरीजों की संख्या में 19583 की कमी आई है। वहीं मौतों की बात करें तो बीते 24 घंटे में 4000 लोग इस महामारी से जान गंवा चुके हैं, जो कि बीते मंगलवार देश में एक दिन के भीतर सर्वाधिक जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या की तुलना में महज 205 मरीज ही कम है। मंगलवार को 4205 मरीजों की मौत कोविड संक्रमण के चलते हुई थी।