देशमध्यप्रदेशरीवासतना

RDCA जनरल मीटिंग में संभागीय क्रिकेट विकास की रूपरेखा तय…..

DCA पदाधिकारियों को सांसद गणेश सिंह ने दिलाया समाधान और पारदर्शिता का भरोसा।

रीवा, रीवा संभाग क्रिकेट एसोसिएशन (RDCA) की जनरल मीटिंग 6 जुलाई को रीवा स्टेडियम में आयोजित हुई, जिसमें संभाग के सभी जिलों के पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए। बैठक में विधायक नागेंद्र सिंह गुढ, अध्यक्ष राजीव खन्ना, सचिव कमल श्रीवास्तव, अनुराग सेठी, वरिष्ठ क्रिकेटर जयंत खन्ना और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ईश्वर पांडे मौजूद रहे।

सतना से सीनियर खिलाडी राजेश कैला, पूर्व में रणजी ट्रॉफी का प्रतिनिधित्व कर चुके अभिनव भट्ट, प्रमोद शर्मा, आनंद सिंह, पीयूष पटनहा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में संभाग में क्रिकेट के समग्र विकास, खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय सुविधाएं और पारदर्शी संचालन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। संभाग में नियमित कैम्प और टूर्नामेंट आयोजित कर प्रतिभाओं को आगे लाने की रणनीति बनाई गई, जिस पर सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से समर्थन दिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि भविष्य में खिलाड़ियों को चिकित्सा सुविधा, कोचिंग और खेल सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी ताकि खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर संभाग का नाम रोशन कर सकें।

रीवा बैठकर के दौरान RDCA सदस्य सीनयर खिलाडी राजेश कैला ने सतना सांसद गणेश सिंह से मुलाकात कर सतना DCA की समस्याओं से अवगत कराया। जिसपर सांसद ने नाराजगी जाहिर करते हुए समस्याओं के त्वरित निराकरण का भरोसा दिलाते हुए कहा कि DCA में किसी प्रकार का भ्रष्टाचार नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने जल्द ही DCA के पदाधिकारियों, सीनियर खिलाड़ियों और बच्चों के साथ बैठक कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कार्ययोजना बनाने का आश्वासन दिया।

सांसद गणेश सिंह से मुलाकात के बाद RDCA मेंबर राजेश कैला ने बताया की सतना सांसद ने प्रतिभाशील खिलाडी बच्चों के उज्जवल भविष्य को लेकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है, सांसद ने बच्चों की खेल प्रतिभा पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सतना के बच्चे प्रदेश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलकर जिले का नाम रोशन करें, इसके लिए सतना से दिल्ली तक हर प्रयास किये जायेंगे व हर संभव मदद दी जाएगी। उन्होंने गरीब खिलाडी बच्चों को 25% निशुल्क खेल सुविधा और समस्त सुविधाएं देने का भी भरोसा दिलाया।

साथ ही उन्होंने धवारी स्टेडियम को लेकर कहा कि, भविष्य में धवारी स्टेडियम में किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधियों पर रोक रहेगी, ताकि खिलाड़ी स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण में अभ्यास कर सकें और उनका स्वास्थ्य व भविष्य सुरक्षित रह सके।

Related Articles

Back to top button