सतना में महिला जागरूकता अभियान के तहत सम्मान कार्यक्रम का आयोजन सिबिल लाइन चौपाटी में हुआ, पुलिस और महिला बाल विकास के संयुक्त तप्ताधान में आयोजित इस बड़े कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली छात्राये भाग ली।
कार्यक्रम में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन, हुया जिसमे नंन्हे नन्हे हाथों से बालिकाओ ने महिला हिंसा और शसक्त महिला होने की भावनाएं पोस्टरों में उकेरी और महिला सुरक्षा का संदेश दिया ।चित्रकला प्रतियोगिता उकेरे तस्वीर देख मुख्यातिथि पुलिस अधीक्षक धर्मबीर सिंह अपने आप को नही रोक पाए और एक अपनी भावनाएं पोस्टरों के व्यक्त किये । पुलिस अधीक्षक की माने तो सरकार महिला सुरक्षा को लेकर चिंतित है और समाज मे जागरूकता अभियान चला रही ।इस तरह के कार्यक्रम आगे भी होते रहेंगे ।