- मजबूत राष्ट्र निर्माण में स्वस्थ समाज की सबसे बड़ी भागीदारी- डॉ स्वप्ना वर्मा - 20/09/2023
- मध्यप्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्करIBC24 के चुनावी सर्वे में भाजपा की हो सकती है वापसी! - 16/09/2023
- प्रियंका ने की मां नर्मदा की आरती, बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके (भाजपा) दिलों में आपके लिए कोई आस्था नहीं है, एमपी में अब ‘सॉफ्ट हिंदुत्व’ के सहारे कांग्रेस! - 12/06/2023
सतना के जयस्तंभ चौक में शराब दुकान खुलते ही शराब प्रेमियों का हुजूम उमड़ पड़ा, शराब लेने की होड़ में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लोग सोशल डिस्टेंसिंग छोड़ काउंटर पर जूझ पड़े, दरअसल सुबह से ही शराब दुकान खोलने की खबरें आ रही थी,
लिहाजा लोग दुकान खुलने का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे, शाम को जैसे ही सराब दुकान खोलने दुकान कर्मचारी पहुंचे लोग लाइनों में तो लग गए लेकिन सटर ओपन होते ही लोग लाइन तोड़ तोड़ कर पहले शराब लेने की होड़ में लग गए, दरअसल भीड़ के बीच किसी ने अफवाह फैला दी कि शराब का स्टाफ कम है लिहाजा लोग पहले शराब लेने की होड़ में लाइन तोड़कर काउंटर की तरफ दौड़ने लगे शराब प्रेमियों की इस जद्दोजहद को भी देखने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा,
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होता देख पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और हवा में लाठियां भांजी तब कहीं जाकर स्थिति काबू में आई और लोगों को लाइन में लगा कर शराब की बिक्री दोबारा शुरू हुई, आपको बता दें कि सतना जिले में 46 देसी एवं 25 अंग्रेजी शराब की दुकानें हैं सभी दुकाने आज शाम 4 बजे से खोल दी गई आबकारी विभाग का दावा है कि शराब बिक्री में दुकानों के बाहर हर एक पीटर पर सर्किल बनाया गया है और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शराब की बिक्री करवाई जा रही है,,
आबकारी अधिकारी ने बताया कि जो भी दुकान संचालक सोशल डिस्टेंस मेंटेन नहीं करेगा उसकी दुकान बंद करा दी जाएगी,
लेकिन तस्वीरें साफ कह रही हैं कि आबकारी एवं पुलिस विभाग शराब बिक्री के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने में असफल साबित हुई है।